रणजी ट्रॉफी: कपिल-जहीर-बुमराह नहीं, यह गेंदबाज है देश का बेस्ट मीडियम पेसर
topStories1hindi487259

रणजी ट्रॉफी: कपिल-जहीर-बुमराह नहीं, यह गेंदबाज है देश का बेस्ट मीडियम पेसर

पंकज सिंह रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने. वे मौजूदा सेशन में पुडुचेरी टीम से खेल रहे हैं. 

रणजी ट्रॉफी: कपिल-जहीर-बुमराह नहीं, यह गेंदबाज है देश का बेस्ट मीडियम पेसर

नई दिल्ली: जब कभी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज का जिक्र होता है तो पहला नाम कपिल देव का आता है. जब हम आगे बढ़ते हैं तो मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, आशीष नेहरा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह... के नाम आते हैं. लेकिन इस लिस्ट में कभी भी उत्तर प्रदेश में जन्मे और राजस्थान व पुडेचुरी के पंकज सिंह का नाम नहीं आता, जो रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. 


लाइव टीवी

Trending news