Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहले सत्र में बढ़िया बैटिंग की, लेकिन बाद में बंगाल के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की.
Trending Photos
राजकोट: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सौराष्ट्र और बंगाल (Saurashtra vs Bengal) के बीच फाइनल मुकाबले का पहला दिन मेजबान टीम के लिए अच्छी शुरुआत के बाद थोड़ा निराशाजनक रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए थे जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा खराब सेहत की वजह से ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.
पुजारा ने अपनी 24 गेंदों की पारी में केवल 5 रन ही बनाए. इससे पहले दिन का पहला सत्र सौराष्ट्र के नाम रहा. टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी टीम की सलामी जो़ड़ी ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और लंच तक 35 ओवर में 77 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Women's T20I Ranking: शेफाली की नंबर एक कुर्सी छिनी, ऑस्ट्रेलियाई ने छोड़ा पीछे
लेकिन लंच के बाद देसाई 35 के निजी स्कोर पर जल्दी आउट हो गए. उन्हें शाहबाज अहमद ने आउट कर बंगाल को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बरोत और विश्वराज जडेजा ने टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया. फिर अपनी फिफ्टी पूरी करते ही बरोत को आकाशदीप ने विकेट के पीछे साहा से कैच कराया. इसके बाद चाय तक जडेजा ने टीम का स्कोर 155 तक कर दिया.
चाय के बाद तीसरे सत्र की शुरुआत में ही जडेजा ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन वे जल्दी ही आकाशदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 54 रन की पारी खेली. इसके बाद जैकसन को ईशान पोरेल ने 14 के निजी के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. यहां पर पुजारा बैटिंग तो करने आए, लेकिन तबियत खऱाब होने के कराण वे क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और रिटायर होकर पवेलियन लौट गए.
टीम के 200 रन का स्कोर पार होती ही चेतन सकारिया ने पवेलियन भेज दिया. सकारिया 4 रन बनाकर साहा को कैच देकर आउट हुए. इस तरह दिन का खेल खत्म होते सौराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए थे.
बंगाल के लिए आकाशदीप ने तीन, शाहबाज अहमद और ईशान पोरेल ने एक-एक विकेट लिया. दिन का खेल खत्म होने पर अर्पित वसावदा 29 रन बनाकर नाबाद लौटे.