SA vs ENG: एंडरसन 150वां टेस्ट खेलने को तैयार, इस दशक में बनाया है यह रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1615293

SA vs ENG: एंडरसन 150वां टेस्ट खेलने को तैयार, इस दशक में बनाया है यह रिकॉर्ड

England Cricket: जेम्स एंडरसन इस साल एशेज के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. 

एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.  (फाइल फोटो)

सेंचुरियन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरस (James Anderson) 150 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले हैं. वह सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ (South Africa vs England) शुरू हो रहे टेस्ट में हिस्सा ले यह उपलब्धि हासिल करेंगे. 

9वें इंटरनेशनल क्रिकेटर बनेगें एंडरसन
एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनेंगे. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, भारत के सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेले बुमराह, 'क्या खुद 'दादा' ने किया था मना?'

इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पेसर
ए़डरसन इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. वे इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले प्येयर्स में दूसरे गेंदबाज हैं. इस सूची में भारत के आर अश्विन 564 विकेट के साथ टॉप पर हैं जबकि एंडरसन के नाम 535 विकेट हैं. 

वापसी से खुश है जिमी
एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में उतरेंगे. एंडरसन ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि मुझे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले लंबा समय हो गया है इसलिए कुछ ओवर फेंकना अच्छा होगा." उन्होंने कहा, "थोड़ी बहुत परेशानी होगी, लेकिन चार-पांच महीनों से नहीं खेला तो यह स्वाभाविक है. मैं वापसी कर खुश हूं."

2021 तक खेलने की योजना है एंडरसन की
एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था. उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, ताकि वापसी कर सकूं. मैं इसे पसंद करता हूं और अभी भी मेरे पास देने को बहुत कुछ है. इसलिए वापसी करने की भूख अभी भी काफी है."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news