सानिया मिर्जा की ब्रेक के बाद हुई वापसी, भारतीय फेड टीम में हुईं शामिल
Advertisement
trendingNow1615079

सानिया मिर्जा की ब्रेक के बाद हुई वापसी, भारतीय फेड टीम में हुईं शामिल

Tennis: सानिया मिर्जा को भारतीय फेड कप टीम में शामिल किया गया है इससे पहले वे 2017 में टेनिस कोर्ट में नजर आई थीं.

सानिया मिर्जा ने पिछले साल अपने बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद वे वापसी की तैयारी कर रही हैं.  (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: अनुभवी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में शामिल किया गया है. सानिया (Sania Mirza) की ब्रेक के बाद पहली बार टेनिस में वापसी हुई है. इससे पहले 2017 में टेनिस खेलीं थी. इसके बाद उन्होंने मैटर्निटी लीव ली थी. 

ये खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं टीम में
पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में सानिया (Sania Mirza) के अलावा देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, रिया भाटिया (379), रुतुराज भोसले (466) और कर्मन कौर थांडी (568) भी शामिल हैं. अंकिता भांबरी को टीम का कोच चुना गया है जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम का नेतृत्व करेंगे. सौजन्या बावेसटी बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रहेंगी. 

यह भी पढें: IND vs SL: हरभजन सिंह चयन समिति से हुए नाराज, यह खिलाड़ी हुआ था नजरअंदाज

इस टूर्नामेंट में भी खेलेंगी सानिया (Sania Mirza)
सानिया (Sania Mirza) ने अक्टूबर 2017 में टेनिस से ब्रेक ले लिया था. वह फेड कप में पिछली बार 2016 में खेली थी. सानिया (Sania Mirza) अब यूकेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगी. 

कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं सानिया (Sania Mirza)
सानिया (Sania Mirza) अब तक य़ह डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं जिसमें तीन मिक्स्ड डबल शामिल हैं. वे डबल्स में नंबर एक रैंक हासिल कर चुकी हैं. कई मुकाबलों में मेडल भी जीत चुकी हैं. उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण, अर्जुन अवार्ड जैसे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में अपने बेटे इजहान को जन्म दिया था.
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news