शिखर धवन अर्जुन अवॉर्ड पाने के बाद हुए इमोशनल, 'गब्बर' स्टाइल में कही दिल की बात
Advertisement
trendingNow11027575

शिखर धवन अर्जुन अवॉर्ड पाने के बाद हुए इमोशनल, 'गब्बर' स्टाइल में कही दिल की बात

'गब्बर' के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े रहे हैं. इस साल श्रीलंका टूर पर उन्होंने अपनी कप्तानी में इंडिया को वनडे सीरीज दिलाई थी.

शिखर धवन अर्जुन अवॉर्ड पाने के बाद हुए इमोशनल, 'गब्बर' स्टाइल में कही दिल की बात

नई दिल्ली: अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने परिवार, दोस्तों और बीसीसीआई समेत उनका सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा किया. 35 साल धवन को शनिवार को खेल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ये पुरस्कार दिया गया.

  1. धवन ने कही इमोशनल बात
  2. 'सभी के प्यार का शुक्रिया'
  3. खास रहा अब तक का सफर

 

धवन ने कही इमोशनल बात

शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा, 'अर्जुन अवॉर्ड पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ खड़े रहे मेरे कोच, डॉक्टर, सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई, टीम के साथी, सभी प्रशंसक, मेरे दोस्त और मेरा परिवार.'

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की दुल्हन बनेगी ये लड़की, पिता शाहिद अफरीदी की सबसे ज्यादा दुलारी

'सभी के प्यार का शुक्रिया'

शिखर धवन ने आगे लिखा, 'आप सभी के प्यार और साथ के बिना ये मुमकिन नहीं हो पाता. ये एक बहुत ही अविश्वसनीय अहसास होता है जब आपकी कड़ी मेहनत को सराहा जाता है और मैं सब लोगों का बहुत-बहुत आभार जताना चाहता हूं. मैं अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा. सभी अवॉर्ड विनर्स को मुबारकबाद'

 

 

 

 

शानदार रहा अब तक का सफर

दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन ने 145 वनडे मैचों में भारत को रिप्रजेंट किया हैं और 45.55 की औसत से 17 शतक और 33 अर्धशतक के साथ 6,105 रन बनाए हैं. उनके पास वनडे क्रिकेट में 2000 और 3000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय होने का रिकॉर्ड है. वह 50 ओवर के क्रिकेट में 4,000 और 5,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भी हैं.

Trending news