इतिहास में आज: भारत ने जीता था 2012 U-19 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल में
topStories1hindi566722

इतिहास में आज: भारत ने जीता था 2012 U-19 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल में

सात साल पहले उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2012 का अंडर19 विश्व कप जीता था.

इतिहास में आज: भारत ने जीता था 2012 U-19 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल में

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस सदी में दुनिया की टॉप क्रिकेट टीम में से एक रही है. भारत में क्रिकेट का हाल केवल सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि जूनियर क्रिकेट में भी काफी अच्छी होती जा रही है. इसी की एक बानगी सात साल पहले ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले में लिखी गई थी जब उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम ने तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की थी. 2012 में टीम इंडिया ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में यह कमाल किया था. टीम इंडिया की जीत इस बात की सबूत थी कि अब भारत में क्रिकेट की जड़ें गहरी हो चुकी हैं.


लाइव टीवी

Trending news