Mohammad Shami Bowling: रायपुर में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई छेड़छाड़ नहीं की है. पहले वनडे में जिन खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाई थी, उनको दूसरे वनडे में भी मौका दिया गया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
Trending Photos
India Vs New Zealand 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया रायपुर में दूसरा वनडे खेल रही है. टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ. शहीद वी नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है. रोहित शर्मा के गेंदबाजी चुनने के बाद भारतीय बॉलर्स ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को धराशायी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के ओपनर को पवेलियन भेज दिया. उनकी आग उगलती गेंदों के आगे न्यूजीलैंड का ओपनर चारों खाने चित हो गया और भारत को पहली सफलता मिल गई. पिच से तेज गेंदबाजों को मदद भी मिल रही थी. पहली गेंद से ही शमी को स्विंग मिल रही थी.
शमी लगातार आउटस्विंग डाल रहे थे. लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने इनस्विंग डाली, जो टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर आई. इससे पहले कि न्यूजीलैंड ओपनर फिल एलेन कुछ समझ पाते, गेंद उनके पैड पर लगी और विकेट्स में घुस गई. खबर लिखे जाने तक शमी 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं.
A wicket-maiden to kick things off in style
What a start that from @MdShami11 who gets Finn Allen in the very first over!
Follow the match https://t.co/V5v4ZINCCL… #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/I9LDZUSJhU
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Caught & bowled! @MdShami11 is on a roll here in Raipur!
Watch how he dismissed Daryl Mitchell
Follow the match https://t.co/tdhWDoSwrZ #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/iKk04Ma746
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
पहले वनडे में की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
फिन एलेन तूफानी बल्लेबाज हैं और पहले ODI में उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन कूटे थे. हार्दिक पंड्या की गेंदों को उन्होंने खूब बाउंड्री पार भेजा था. लेकिन दूसरे वनडे में मोहम्मद शमी ने उनको खाता भी खोलने नहीं दिया और पहले ही ओवर में चलता कर दिया.
शमी की आग उगलती गेंदें यहीं नहीं रुकीं. चौथे ओवर में उन्होंने डैरल मिशेल का भी खेल खत्म कर दिया. वह शमी को ही कैच थमा बैठे. इसके बाद शमी ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर दिया, जिन्होंने पिछले मैच में शतक जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया था.
रायपुर में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई छेड़छाड़ नहीं की है. पहले वनडे में जिन खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाई थी, उनको दूसरे वनडे में भी मौका दिया गया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं