VIDEO: एडिलेड में धोनी ने फिनिशिंग पारी में की ऐसी गलती, अंपायर का भी नहीं गया ध्यान
topStories1hindi489465

VIDEO: एडिलेड में धोनी ने फिनिशिंग पारी में की ऐसी गलती, अंपायर का भी नहीं गया ध्यान

एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में शानदार हाफ सेचुंरी लगाते हुए टीम इंडिया को अपने ही अंदाज में जीत दिलाई, पर वे एक गलती भी कर गए थे.

VIDEO: एडिलेड में धोनी ने फिनिशिंग पारी में की ऐसी गलती, अंपायर का भी नहीं गया ध्यान

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज रोमांचक हो गई है. सिडनी में पहले वनडे में 34 रनों का हार के बाद टीम इंडिया ने एडिलेड में शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की और  सीरीज में 1-1 से बराबरी कर अंतिम मैच को फाइनल मुकाबले में बदल दिया. एडिलेड में एमएस धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने अपने जाने माने अंदाज में ही मैच फिनिश करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. मैच के रोमांच में एक बात पर किसी का ध्यान ही नहीं गया कि धोनी ने एक रन शॉर्ट लिया था. 


लाइव टीवी

Trending news