Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज 51 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गया.
Trending Photos
Virat Kohli Missed 50th ODI Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज 51 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गया. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक ठोकने से चूक गए. अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच देते. वनडे इंटरनेशनल में अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 50 शतक नहीं ठोक पाया है. फिलहाल वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर 49-49 शतकों के साथ बराबरी पर हैं. विराट कोहली के आउट होते ही अरबों भारतीय फैंस का भी दिल टूट गया है.
एक खराब शॉट और चूर-चूर हुए अरमान
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट कोहली चूक गए हैं. भारतीय पारी के 29वें ओवर में नीदरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. नीदरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 29वें ओवर में चौथी गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड कर दिया. रूलोफ वैन डेर मेरवे की गेंद पर विराट कोहली कट शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए. विराट कोहली के बोल्ड होते ही बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद उनके तमाम फैंस सन्न रह गए. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 51 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दिवाली के दिन फैंस को विराट कोहली के 50वें वनडे शतक का इंतजार था. विराट कोहली के आउट होने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में निराशा छा गई.
(@CricCrazyJohns) November 12, 2023
(@_FaridKhan) November 12, 2023
49-49 शतकों के साथ बराबरी पर कोहली-सचिन
फिलहाल वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर 49-49 शतकों के साथ बराबरी पर हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 49 शतक जमाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक जड़ने का महारिकॉर्ड फिलहाल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. विराट कोहली इस लिस्ट में 79 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में 71 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) / विराट कोहली (भारत) - 49
2. रोहित शर्मा (भारत) - 31
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 30
4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 28
5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 27
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 79 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक