Virat Kohli ने फनी अंदाज में Cameraman को किया कनफ्यूज, कोच Rahul Dravid की भी छूट गई हंसी
Advertisement
trendingNow11041592

Virat Kohli ने फनी अंदाज में Cameraman को किया कनफ्यूज, कोच Rahul Dravid की भी छूट गई हंसी

मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के तीसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) में मौजूद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का मजाकिया अंदाज नजर आया.

Virat Kohli ने फनी अंदाज में Cameraman को किया कनफ्यूज, कोच Rahul Dravid की भी छूट गई हंसी

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं, लेकिन कभी-कभी उनका फनी अंदाज भी दुनिया के समने आता है. मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ.

  1. विराट कोहली का फनी अंदाज
  2. विराट ने कैमरामैन के लिए मजे
  3. राहुल द्रविड़ की छूट गई हंसी

विराट कोहली का फनी अंदाज

मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के तीसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज दूसरे टेस्ट दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई टेस्ट: 'कीवी टीम का राहुल द्रविड़' हार मानने को तैयार नहीं, भारत को दी चेतावनी

जब भारत की लीड हुई 500 के पार

रविवार को जब टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) और जयंत यादव (Jayant Yadav) बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत की लीड 500 के पार पहुंच चुकी थी और उस वक्त पारी घोषित होने के काफी करीब थी.
 

fallback

विराट कोहली की तरफ मुड़ा कैमरा

तभी ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ कैमरा मुड़ा, टीवी पर खुद को देखकर विराट ने मैदान में मौजूद बल्लेबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) और जयंत यादव (Jayant Yadav) की तरफ इशारे करते हुए दिखे, ऐसा लगा कि कप्तान पारी घोषित करने का इशारा कर देंगे.

विराट ने लिए कैमरामैन के मजे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस वक्त कैमरामैन के मजे लेते हुए पहले एक हाथ उठाया, फिर अक्षर पटेल (Axar Patel) और जयंत यादव (Jayant Yadav) की तरफ देखते हुए उनकी अच्छी बाजी के लिए तालियां बजाने लगे. सभी को लगा कि विराट हाथ उठाकर पारी घोषित कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वो असल में कैमरामैन को कनफ्यूज कर रहे थे.

 

राहुल द्रविड़ की छूट गई हंसी

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फनी अंदाज को देखकर वहां मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. खैर जयंत यादव (Jayant Yadav) जैसे ही 6 रन बनाकर आउट हुए वैसे ही भारतीय कप्तान ने 276/7 के स्कोर पारी घोषित कर दी. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन का विशाल टारगेट मिला.

VIDEO-

Trending news