WIvsENG: वेस्टइंडीज की 39 साल में सबसे बड़ी जीत, नंबर-1 इंग्लैंड को 381 रन से धूल चटाई
topStories1hindi492837

WIvsENG: वेस्टइंडीज की 39 साल में सबसे बड़ी जीत, नंबर-1 इंग्लैंड को 381 रन से धूल चटाई

मेजबान विंडीज ने इंग्लैंड को 628 रन का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 246 रन पर सिमट गई. रोस्टन चेज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 8 विकेट झटके. 

WIvsENG: वेस्टइंडीज की 39 साल में सबसे बड़ी जीत, नंबर-1 इंग्लैंड को 381 रन से धूल चटाई

ब्रिजटाउन: मेजबान वेस्टइंडीज ने साल 2019 के अपने पहले ही टेस्ट (Bridgetown test) में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेटजगत को हैरान कर दिया है. उसने साल के अपने पहले ही टेस्ट में दुनिया की नंबर-1 टीम इंग्लैंड को 381 रन के विशाल अंतर से धूल चटा दी है. यह वेस्टइंडीज की तीसरी सबसे बड़ी जीत और इंग्लैंड की सातवीं सबसे बड़ी हार है. वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 31 जनवरी से खेला जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news