एशियन तीरंदाजी: दीपिका का गोल्ड और अंकिता का सिल्वर पर निशाना, ओलंपिक कोटा भी मिला
topStories1hindi602793

एशियन तीरंदाजी: दीपिका का गोल्ड और अंकिता का सिल्वर पर निशाना, ओलंपिक कोटा भी मिला

Asian Archery Championships: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में हमवतन अंकिता भक्त को हराया.

एशियन तीरंदाजी: दीपिका का गोल्ड और अंकिता का सिल्वर पर निशाना, ओलंपिक कोटा भी मिला

बैंकॉक: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने थाईलैंड में जारी 21वीं एशियन चैंपियनशिप शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में यह मेडल अपने नाम किया. दिलचस्प बात यह है कि दीपिका ने फाइनल में भारत की तीरंदाज को हराया. उन्होंने अंकिता भक्त को एकतरफा फाइनल में 6-0 से मात दी. इस तरह अंकिता को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा. 


लाइव टीवी

Trending news