Football: अपने स्टार खिलाड़ी के लौटने की दुआ कर रहा अर्जेंटीना का शहर...
topStories1hindi491926

Football: अपने स्टार खिलाड़ी के लौटने की दुआ कर रहा अर्जेंटीना का शहर...

बारिश और खराब मौसम के कारण चैनल आईलैंड के पास विमान गायब हुआ. इसमें अर्जेंटीनी फुटबॉलर भी सवार थे. 

Football: अपने स्टार खिलाड़ी के लौटने की दुआ कर रहा अर्जेंटीना का शहर...

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के पूर्वोत्तर में स्थित शहर सिलुलु के लोग अपने खिलाड़ी एमिलियानो साला की सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं. 28 वर्षीय खिलाड़ी साला उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका विमान चैनल आईलैंड पर लापता हो गया. साला, इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की टीम कार्डिफ सिटी एफसी के सदस्य हैं. उनका विमान सोमवार रात कार्डिफ से रवाना होने के बाद से गायब है. 


लाइव टीवी

Trending news