जम्मू कश्मीर में पांच महीने बाद हुआ फुटबाल मैच, उमड़े दर्शक
Advertisement

जम्मू कश्मीर में पांच महीने बाद हुआ फुटबाल मैच, उमड़े दर्शक

राम माधव ने कहा, 'यह लंबे समय के बाद है कि एक महान फुटबॉल मैच होना था और मैं इसे देखने आया था. मैं रियल कश्मीर का प्रशंसक हूं. मैं देर से आया, लेकिन टीम मेरे लिए रुकी रही और मेरे आने के बाद दो गोल किए. वे जीत गए और मैं उन्हें बधाई दे रहा हूं. मेरी टीम को शुभकामनाएं.'

श्रीनगर में खेला गया फुटबाल मैच.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद गुरुवार को पहली बार यहां राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैच खेला गया. इस फुटबाल मैच को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. यह मैच रियल कश्मीर फूटबाल क्लब और चेन्नई सिटी के बीच खेला गया. मेजबान टीम ने 2 गोल करके मेहमान टीम को 2-1 से हरा दिया. यह भी पहली बार था कि 5 अगस्त के बाद शहर में इतनी संख्या में लोग एक जगह एकत्र हुए. यूं तो स्टेडियम 15,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए केवल 2000 टिकट ही बेचे गए थे. पूरे मैच में उत्साहित दर्शकों ने घरेलू टीम के लिए उत्साह बनाए रखा. खेल को देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी मौजूद थे. माधव ने कहा कि वह रियल कश्मीर के प्रशंसक हैं और चाहते हैं कि टीम कप जीते.

राम माधव ने कहा, 'यह लंबे समय के बाद है कि एक महान फुटबॉल मैच होना था और मैं इसे देखने आया था. मैं रियल कश्मीर का प्रशंसक हूं. मैं देर से आया, लेकिन टीम मेरे लिए रुकी रही और मेरे आने के बाद दो गोल किए. वे जीत गए और मैं उन्हें बधाई दे रहा हूं. मेरी टीम को शुभकामनाएं.'

कश्मीर में रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब तेज गति से बढ़ रहा है, जिसने पिछले तीन वर्षों से दुनिया भर में फुटबॉल प्रशंसकों दिल जीत लिया है. अनुच्छेद 370 और 35-A के हटने के बाद कश्मीर घाटी में सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद सभी खेल गतिविधियां धीमी पड़ गई थी. अब इस फूटबाल मैच ने खेल प्रेमियों में नई जान फिर डाल दी है.

फुटबाल मैच देखने आए शहीद ने बताता, 'मैं चेन्नई में पढ़ता हूं और मैं यहां इस मैच को देखने आया हूं. यह क्लब हमें खेल गतिविधियों के लिए प्रेरित करता है. चाहे सर्दी हो या गर्मी, कश्मीर में लोग इस क्लब का समर्थन करने आते हैं.'

रियल कश्मीर पहले ही आई-लीग में प्रवेश कर चुका है और शीर्ष भारतीय फुटबॉल क्लबों को हरा चुका है. क्लब भारतीय घरेलू लीग में अपना नाम तो बना चुकी है और अब जो खास है वह यह है कि टीम को खेलों की दिग्गज कंपनी एडिडास का समर्थन मिला है.

स्नो लेपरड के नाम से जाने जाने वाली रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब पहली ऐसी टीम है जो कश्मीर को एकजुट कर रही है. हाल ही में टीम ने नाइजीरिया और स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को अपने टीम में जोड़ा है, जो सर्दियों में भी इस खेल को देखने के लिए अधिक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

ये भी देखें-:

Trending news