इंडिया ओपन: सिंधु-श्रीकांत का जीत से आगाज, शुभंकर ने सुगियार्तो को हराकर किया बड़ा उलटफेर
Advertisement
trendingNow1510182

इंडिया ओपन: सिंधु-श्रीकांत का जीत से आगाज, शुभंकर ने सुगियार्तो को हराकर किया बड़ा उलटफेर

भारत के युवा शटलर शुभंकर डे ने पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाड़ी टॉमी सुगियार्तो को हराया. 

पीवी सिंधु (बाएं) और किदांबी श्रीकांत एक-एक बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पीवी. सिंधु, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडिया ओपन बैडमिंटन (India Open 2019)  के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के केडी. जाधव इंडोर हाल में जारी टूर्नामेंट (India Open) में सिंधु ने मुग्धा को महज 23 मिनट में ही हरा दिया. शुभंकर डे ने चौथी सीड टॉमी सुगियार्तो को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया. उन्होंने इंडोनेशिया के सुगियार्तो से पहला गेम हारने के बावजूद यह मैच 14-21, 22-20, 21-11 से मुकाबला जीता. 

दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के मुकाबले में मुग्धा को 21-8, 21-13 से हराया. रिया मुखर्जी ने वर्ल्ड नंबर-86 थाईलैंड की फितयापोन चाइवान को 21-17, 21-15 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. विदेशी खिलाड़ियों में पूर्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन ने भारत की साई उत्तेजिता राव को 21-9, 21-6 से शिकस्त दी. पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन की जुईरुई ली ने नित्चानोन जिंदापोल को 21-17, 21-11 से हराया. चीन की ही तीसरी सीड ही बिंगजियाओ ने प्राशी जोशी को 30 मिनट में 21-12, 21-15 से मात दी. 

यह भी पढ़ें: IPL: 8.4 करोड़ के वरुण ने पहले ओवर में ही लुटाए 25 रन, सुनील नरेन ने लगाए 3 छक्के

पुरुष सिंगल्स में बी साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार शुरुआत करते हुए कार्तिकेय गुलशन कुमार को 22-24, 21-13, 21-8 से मात दी. किदांबी श्रीकांत ने भी एक करीबी मुकाबले में हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट को 56 मिनट में 21-16, 18-21, 21-19 से पराजित किया. 

इससे पहले, दिन के अन्य मुकाबलों में एचएस. प्रणय और समीर वर्मा ने विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया. प्रणय ने पुरुष सिंगल्स के अपने पहले मुकाबले में आठवीं सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया. 

वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने वर्ल्ड नंबर-29 डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से आसानी से मात दी. पांचवीं सीड समीर ने 49 मिनट में यह मुकाबला जीता. आएमवी गुरुसाईदत्त को वर्ल्ड नंबर-36 थाईलैंड के सिथिकोम थामसिन से 21-18, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा. कार्तिक जिंदल को खोसित फेतप्रादब के हाथों 21-17, 21-8 से मात खानी पड़ी. 
पुरुष डबल्स में छठी सीड मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21-14, 21-7 से हराया. प्रणव जेरी चोपड़ा और शिवम शर्मा ने सेंथिल वेल गोविंदसारू और वेमबरान वेंकटाचलम को 21-13, 21-13 से मात दी. 

(आईएएनएस)

Trending news