पाक दौरे पर जा सकती है भारतीय डेविस कप टीम, 55 साल के बाद करेगी दौरा!
topStories1hindi545563

पाक दौरे पर जा सकती है भारतीय डेविस कप टीम, 55 साल के बाद करेगी दौरा!

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने संकेत दिए कि केंद्र सरकार सितंबर में पड़ोसी देश में खेलने के लिए खिलाड़ियों को अनुमति दे सकती है. 

पाक दौरे पर जा सकती है भारतीय डेविस कप टीम, 55 साल के बाद करेगी दौरा!

नई दिल्ली: भारतीय डेविस कप टीम 55 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने संकेत दिए कि केंद्र सरकार सितंबर में पड़ोसी देश में खेलने के लिए खिलाड़ियों को अनुमति दे सकती है. भारतीय डेविस कप टीम मार्च 1964 के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई. वह मुकाबला तब लाहौर में खेला गया था जिसे भारत ने 4-0 से जीता था. एआईटीए के महासचिव हिरणमय चटर्जी ने बुधवार को कहा, "हमने सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा है और उम्मीद है कि हम पाकिस्तान जाएंगे, हमें ऐसा लगता है." 


लाइव टीवी

Trending news