IPL 2021 के फिर से शुरू होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पहले ही मैच से बाहर हो गए थे. अब उनके अगले मुकाबले में खेलने पर भी संदेह बना हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 एक बार फिर से यूएई में शुरू हो चुका है. इस साल आईपीएल अप्रैल के महीने में भारत में ही शुरू हुआ था. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इसे मई में ही रोक दिया गया. यूएई में शुरू हुए आईपीएल के पहले मैच में सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था और इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या खेल नहीं पाए थे. इसी बीच उनकी फिटनेस पर अब एक बड़ा अपडेट आया है.
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कप्तान रोहित शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम के गुरुवार को होने वाले आईपीएल मैच में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है. रोहित घुटने में दर्द और हार्दिक मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने टीम की अगुवाई की थी.
बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं. जहां तक उनके अगले मैच में खेलने की बात है तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है. निश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं.’
बोल्ट ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में रोहित की बहुत कमी खली लेकिन उन्होंने इस स्टार सलामी बल्लेबाज को आराम देने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘उनके अनुभव और इस फॉर्मेट में प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बहुत कमी खली लेकिन आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है और इसलिए उनकी 100 प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए यह सही फैसला था.’
VIDEO-