ATP Ranking: जोकोविच इटैलियन ओपन हारकर भी टॉप पर, नडाल जीतकर भी दूसरे नंबर पर
Advertisement
trendingNow1528553

ATP Ranking: जोकोविच इटैलियन ओपन हारकर भी टॉप पर, नडाल जीतकर भी दूसरे नंबर पर

राफेल नडाल ने रविवार को ही नोवाक जोकोविच को हराकर इटैलियन ओपन का खिताब जीता है. 

नोवाक जोकोविच के एटीपी सिंगल्स रैंकिंग में 12,355 अंक हैं. (फाइल फोटो)

रोम: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) इटैलियन ओपन के फाइनल में हारने के बावजूद एटीपी की ताजा रैंकिंग (ATP Ranking) में शीर्ष पर बने हुए हैं. जोकोविच 12,355 अंकों के साथ पुरुषों की सिंगल्स रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं. उनके बाद स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर हैं. नडाल ने ही जोकोविच को हराकर इटैलियन ओपन का खिताब जीता है. 

कनाडा के डोमिनिक थिएम चौथे और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें नंबर पर कायम हैं. ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. जापान के केई निशिकोरी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर खिसक गए हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के केविड एंडरसन आठवें, अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौंवें नंबर पर मौजूद हैं. अमेरिका के जॉन इस्नर एक स्थान ऊपर उठकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं. वे मौजूदा रैंकिंग में 629 अंकों के साथ 86वें नंबर पर हैं. गुणेश्वरन एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें टॉप-100 में जगह मिली है. 
(आईएएनएस) 

Trending news