#MeToo पर पीवी सिंधु ने कहा, अपने साथ हुए शोषण पर बात करें, इस कोई शर्मिंदगी नहीं
topStories1hindi490526

#MeToo पर पीवी सिंधु ने कहा, अपने साथ हुए शोषण पर बात करें, इस कोई शर्मिंदगी नहीं

पीवी सिंधु का कहना है कि मीटू अभियान ने लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव किया है.

#MeToo पर पीवी सिंधु ने कहा, अपने साथ हुए शोषण पर बात करें, इस कोई शर्मिंदगी नहीं

हैदराबाद: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मीटू अभियान और महिलाओं के सम्मान के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि महिलाओं को अपने ऊपर हुए शोषण के बारे में खुल कर बात करनी चाहिए और इसमें शर्मिंदगी की कोई बात नहीं हैं. सिंधु सोरोऑप्टमिस्ट इनटरनेशनल के साथ हैदराबाद सिटी पुलिस के एक कार्यक्रम शाउट, “SH(OUT)” के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थीं. 


लाइव टीवी

Trending news