Football: रियल मैड्रिड के फैंस को मिला तोहफा, गारेथ बेल नहीं जाएंगे अब टीम छोड़कर
topStories1hindi556696

Football: रियल मैड्रिड के फैंस को मिला तोहफा, गारेथ बेल नहीं जाएंगे अब टीम छोड़कर

स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने वेल्स के विंगर गारेथ बेल के चीन जाने पर रोक लगा दी है.

Football: रियल मैड्रिड के फैंस को मिला तोहफा, गारेथ बेल नहीं जाएंगे अब टीम छोड़कर

लंदन: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने वेल्स के विंगर गारेथ बेल के चीन जाने पर रोक लगा दी है. अब बेल रियल मैड्रिड के लिए ही खेलते नजर आएंगे. बेल तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत चीनी सुपर लीग क्लब जियांगसू सुनिंग जा रहे थे. बेल की सैलरी 10 लाख पाउंड प्रति सप्ताह की गई थी. बेल 2013 में इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर से 8.5 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर रियल मैड्रिड में शामिल हुए थे.


लाइव टीवी

Trending news