La Liga: जिदान की वापसी के साथ ही विजयपथ पर लौटा रियल मैड्रिड, सेल्टा को हराया
topStories1hindi507440

La Liga: जिदान की वापसी के साथ ही विजयपथ पर लौटा रियल मैड्रिड, सेल्टा को हराया

रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने स्पेनिश लीग (spanish league) के 28वें दौर के मैच में सेल्टा विगो (Celta Vigo) को 2-0 से मात दी. 

La Liga: जिदान की वापसी के साथ ही विजयपथ पर लौटा रियल मैड्रिड, सेल्टा को हराया

मैड्रिड: जिनेदिन जिदान के मुख्य कोच के रूप में वापसी के साथ ही रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग (spanish league) में जीत की राह में भी वापसी कर ली है. उसने शनिवार को स्पेनिश लीग के 28वें दौर के मैच में सेल्टा विगो (Celta Vigo) को 2-0 से मात दी.  2016 से 2018 तक रियल मैड्रिड (Real Madrid) के मुख्य कोच रहने वाले जिदान ने पिछले साल पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीजन में क्लब के खराब प्रदर्शन के बाद सैंटियागो सोलारी की जगह उन्हें दोबारा टीम का कोच बनाया गया. 


लाइव टीवी

Trending news