PWL: प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर निगाहें
topStories1hindi485550

PWL: प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर निगाहें

प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के आगामी संस्करण के लिए शुक्रवार को नीलामी हो रही है. इस सीजन से एक नई टीम एम योद्धा लीग में पदार्पण कर रही है. 

PWL: प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर निगाहें

मुंबई: प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के आगामी संस्करण के लिए शुक्रवार को होने वाले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी. इस सीजन से एम योद्धा लीग में पदार्पण कर रही है. मध्यप्रदेश से पहली बार कोई टीम खेल की किसी लीग में हिस्सा ले रही है. एम योद्धा के अलावा इस लीग में दिल्ली सुल्तांस, यूपी दंगल, हरियाणा हैमर्स, मुंबई मराठी, और एनसीआर पंजाब रॉयल्स सहित कुछ छह टीमें हैं. 


लाइव टीवी

Trending news