Wimbledon 2019: फेडरर, क्वितोवा और निशिकोरी जीते, सिलिच उलटफेर का शिकार हुए
topStories1hindi548566

Wimbledon 2019: फेडरर, क्वितोवा और निशिकोरी जीते, सिलिच उलटफेर का शिकार हुए

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, जापान के केई निशिकोरी, ब्रिटेन की योहाना कोंटा और डेनियल इवांस तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. 

Wimbledon 2019: फेडरर, क्वितोवा और निशिकोरी जीते, सिलिच उलटफेर का शिकार हुए

लंदन: स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने विंबलडन (Wimbledon 2019) में अपना विजयरथ आगे बढ़ाते हुए तीसरे राउंड में जगह बना ली है. जापान के केई निशिकोरी (Kei Nishikori) और ब्रिटेन के डेनियल इवांस ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. क्रोएशिया के मारिन सिलिच उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. महिला सिंगल्स में ब्रिटेन की योहाना कोंटा (Johanna Konta) और चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा (Petra Kvitova) ने भी अपने मैच जीत लिए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news