महिला फुटबॉल: पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची नीदरलैंड्स
Advertisement
trendingNow1546854

महिला फुटबॉल: पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स ने इस रोमांचक मुकाबले में इटली को 2-0 से हराया.

नीदरलैंड्स ने इस रोमांचक मुकाबले में इटली को 2-0 से हराया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वालेंसिनेस: मौजूदा यूरोपियन चैम्पियन नीदरलैंड्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां इटली को मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में जगह बनाई. नीदरलैंड्स ने इस रोमांचक मुकाबले में इटली को 2-0 से हराया.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हॉलैंड ने इस मैच में कुल 63 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और लगातार अटैक किए.

पहले हाफ में हालांकि, कोई भी टीम गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाई. इटली ने इस हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई.

हॉलैंड ने दूसरे हाफ में अपने खेल को बेहतर किया. उसने इटली के डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखा और दोनों विंग से अटैक किए.

मैच के 70वें मिनट में विवियाने मिएडेमा ने शानदार खेल दिखाया और गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

इसके 10 मिनट बाद, नीदरलैंड्स की टीम ने एक बार फिर अटैक किया और इस बार गेंद को स्टेफिने वान डेर ग्राट ने फ्री-किक के जरिए गोल में डाला.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news