Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन प्लान्स पर रोजाना 400MB ज्यादा डेटा मिलेगा
Advertisement
trendingNow1529459

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन प्लान्स पर रोजाना 400MB ज्यादा डेटा मिलेगा

TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केवल मार्च महीने में एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन घटे हैं. मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही.

399 रुपये में यूजर्स को रोजाना 1.4जीबी डेटा मिलेगा. (फाइल)

नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के आने के बाद दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को लगातार अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसलिए, ये कंपनियां लगातार अपने प्लान को अपडेट कर रही हैं और नए प्लान भी लॉन्च किए जा रहे हैं. एयरटेल ने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये के प्लान में एकबार फिर से बदलाव किया है. अब यूजर्स को ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है. यूजर्स को अब रोजाना 400MB ज्यादा डेटा मिल रहा है. TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केवल मार्च महीने में एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन घटे हैं. मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही.

Airtel ने लॉन्च किया धांसू प्लान, 2GB रोजाना डेटा और 4 लाख का फ्री इंश्योरेंस

इसका मतलब अब 399 रुपये में यूजर्स को रोजाना 1.4जीबी डेटा, 448 रुपये में रोजाना 1.9जीबी डेटा और 499 रुपये में रोजाना 2.4 जीबी डेटा मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने 129 और 249 रुपये के प्लान में बदलाव किया था. यूजर्स को 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है.

399 रुपये का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. रोजाना 1.4जीबी डेटा मिलेगा. पहले 1जीबी रोजाना डेटा मिलता था. लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इसके अलावा रोजाना 100SMS भी मिल रहे हैं.

448 रुपये का प्लान
इसकी वैलिडिटी 82 दिनों की है. पहले 1.5जीबी रोजाना डेटा मिलता था. अब 1.9जीबी रोजाना डेटा मिलेगा. लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इसके अलावा रोजाना 100SMS भी मिल रहे हैं.

499 रुपये का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी भी 82 दिनों की है. पहले रोजाना 2जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब 2.4जीबी रोजाना डेटा मिलेगा. लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इसके अलावा रोजाना 100SMS भी मिल रहे हैं.

Trending news