लीक से खुलासा, Galaxy Note 10+ के नाम से लॉन्च होगा Galaxy Note 10 Pro
Advertisement
trendingNow1546505

लीक से खुलासा, Galaxy Note 10+ के नाम से लॉन्च होगा Galaxy Note 10 Pro

लीक्स के मुताबिक, Galaxy Note 10 का डिस्प्ले 6.4 इंच का होगा. Galaxy Note 10+ का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा साथ में इसका 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा.

(फोटो क्रॉप ट्विटर @Mr_TechTalkTV)

नई दिल्ली: पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि सैमसंग अगस्त के दूसरे हफ्ते में गैलेक्सी सीरीज का स्मार्टफोन Galaxy Note 10 लॉन्च करेगी. अब तक की खबरों को मुताबिक, 10 अगस्त को Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Pro को लॉन्च किया जाना था. ताजा लीक्स के मुताबिक, सैमसंग Galaxy Note 10 Pro को Galaxy Note 10+ के नाम से लॉन्च करेगी. लीक्स के मुताबिक, Galaxy Note 10 का डिस्प्ले 6.4 इंच का होगा. Galaxy Note 10+ का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा साथ में इसका 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा.

जो तस्वीर लीक हुई है, उसके मुताबिक इसमें पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy Note 10 सीरीज स्मार्टफोन में फिजिकल बटन नहीं होंगे. उसकी जगह प्रेसर सेंसेटिव स्पॉट होंगे. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल वर्टिकल कैमरा सेटअप होगा. फिलहाल, कीमत को लेकर भी ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन, Samsung Galaxy Note 9 को 1000 डॉलर में लॉन्च किया गया था. इसलिए, माना जा रहा है कि इसकी कीमत उससे ज्यादा ही होगी. इसकी कीमत 1000 डॉलर हो सकती है.

fallback
(फोटो साभार ट्विटर @OnLeaks)

Galaxy Note 10 AMOLED कवर्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा. इसकी बैटरी 3400 mAh होगी. इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर भी हो सकता है. पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके चार वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें से दो वेरिएंट 5G को सपोर्ट करेगा, जबकि 2 वेरिएंट 5G को सपोर्ट नहीं करेगा.

Trending news