77 करोड़ यूजर्स का ई-मेल और पासवर्ड हैक, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
topStories1hindi490012

77 करोड़ यूजर्स का ई-मेल और पासवर्ड हैक, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

साल 2018 में सबसे बड़े डाटा लीक मामले के सामने आने के बाद अब नए साल की शुरुआत में ही इस साल का सबसे बड़ा डाटा लीक सामने आ गया है. इस डाटा लीक का खुलासा रिसर्चर ट्रॉय हंट (troyhunt.com) की तरफ से किया गया है.

77 करोड़ यूजर्स का ई-मेल और पासवर्ड हैक, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

नई दिल्ली : साल 2018 में सबसे बड़े डाटा लीक मामले के सामने आने के बाद अब नए साल की शुरुआत में ही इस साल का सबसे बड़ा डाटा लीक सामने आ गया है. इस डाटा लीक का खुलासा रिसर्चर ट्रॉय हंट (troyhunt.com) की तरफ से किया गया है. ट्रॉय हंट की वेबसाइट पर बताया गया है कि 773 मिलियन ई-मेल आईडी यानी 77.3 करोड़ और 21 मिलियन यानी 2.1 करोड़ पासवर्ड को हैक कर लिया गया है. यह काफी बड़ा डाटाबेस बताया जा रहा है. ट्रॉय हंट ने 'Collection #1' के तौर पर पेश किया है.


लाइव टीवी

Trending news