अब फ्लाइट की तरह बुक होगी ट्रेन टिकट, मोबाइल पर मिलेगा रिजर्वेशन चार्ट
topStories1hindi485315

अब फ्लाइट की तरह बुक होगी ट्रेन टिकट, मोबाइल पर मिलेगा रिजर्वेशन चार्ट

रेल मंत्री ने कहा है कि हवाई टिकट बुकिंग के तौर तरीकों को रेल टिकट बुकिंग के लिए भी अपनाया जाए. 

अब फ्लाइट की तरह बुक होगी ट्रेन टिकट, मोबाइल पर मिलेगा रिजर्वेशन चार्ट

नई दिल्ली(समीर दीक्षित): जब भी आप किसी फ्लाइट का टिकट लेते हैं तो आपको सीट, गेट आदि की पूरी जानकारी मिल जाती है. इसका आपको मोबाइल पर मैसेज भी आता है और ई-मेल भी मिलता है. यानी हर छोटी-बड़ी अपडेट आपको समय से मोबाइल पर मिलती रहती है. अब ऐसा ही कुछ तब होगा, जब आप ट्रेन का टिकट लेंगे. इस सुविधा की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि जिस तरह हवाई टिकट बुक करते समय सारी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन के सामने होती है मसलन कितनी सीट खाली है, कौन सी सीट संख्या है या कहां की सीट खाली है. ठीक वैसे ही अब आप रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान भी देख सकते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news