बजट 2019 की वह 5 घोषणाएं, जो सीधे-सीधे आपको पहुंचाएंगी फायदा
Advertisement
trendingNow1494868

बजट 2019 की वह 5 घोषणाएं, जो सीधे-सीधे आपको पहुंचाएंगी फायदा

 अगर आप किसी कारणवश वित्तमंत्री पीयूष गोयल का भाषण नहीं सुन पाए हैं तो आइए उन पांच घोषणाओं के बारे में जानते हैं, जिनसे आपका सीधा सरोकार है.

लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए पीयूष गोयल ने लोकलुभावन बजट पेश किया है.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट (Budget 2019) में इस बार ऐतिहासिक घोषणाएं की. उन्होंने ऐसी-ऐसी योजनाओं का ऐलान किया जो सीधे-सीधे हमारी और आपकी जिंदगी को लाभ पहुंचाएंगी. इतना ही नहीं इससे हमारी जेब को भी फायदा होगा. अगर आप किसी कारणवश वित्तमंत्री पीयूष गोयल का भाषण नहीं सुन पाए हैं तो आइए उन पांच घोषणाओं के बारे में जानते हैं, जिनसे आपका सीधा सरोकार है.

  1. बजट 2019 में समाज के हर वर्ग का रखा गया ख्याल
  2. किसानों और सैलरिड क्लास के लोगों को सरकार का तोहफा
  3. वित्त मंत्री पीयूष गोयल बोले हमने सबको कुछ ना कुछ दिया 

6.50 लाख की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 5 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अब तक यह सीमा ढाई लाख रुपए थी. अगर आप LIC, मेडिकल, पीएफ में निवेश करते हैं, तो आपको पूरे-पूरे 6.50 लाख रुपए तक कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. आसान भाषा में कहें तो पहले पांच लाख रुपए कमाने पर जो आप 13 हजार रुपए टैक्स देते थे, वह अब जीरो (0) हो गया है.

बजट (Budget 2019) से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें एक साथ एक जगह यहां पढ़ें

दूसरा घर खरीदने पर भी मिलेगा 2 लाख तक की छूट
मोदी सरकार अब तक पहला घर खरीदने पर 2 लाख रुपए तक की छूट देती रही है, लेकिन अब दूसरा घर खरीदने पर ही दो लाख रुपए की छूट मिलेगी. यानी अगर अगर आपने पिछले दो साल के भीतर कोई फ्लैट या घर बुक कराया है और आपने होम लोन पर सरकार से दो लाख रुपए तक की छूट ले ली है तो आप दूसरा घर खरीदने का प्लान कर सकते हैं. सरकार आपके दूसरे होम लोन पर भी दो लाख रुपए तक की छूट देगी.

रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगी आजीवन 3000 हजार रुपए पेंशन
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’ की घोषणा की गई है. इसके तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए 29 साल से कम उम्र के मजूदरों व श्रमिकों को 55 रुपए और 29 वर्ष से ज्यादा होने पर मासिक 100 रुपये का योगदान करना होगा. इसके साथ ही 100 रुपये की राशि सरकार की तरफ से भी दी जायेगी. इससे 10 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा. इस योजना में ऑटोरिक्शा चालक जैसे असंगठित क्षेत्र के उन सभी कर्मियों को लाभ होगा जिनकी आय 15,000 रुपए प्रति माह तक है.

किसानों को 6000 हजार रुपए सालाना पेंशन मिलेगी
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक नई योजना के तहत छोटे किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने का ऐलान किया. इस योजना से सरकारी खजाने पर सालाना 75,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा. यह सहायता दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को उपलब्ध होगी.

fallback

ब्याज आय पर टीडीएस की सीमा बढ़कर 40 हजार रुपये
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ब्याज से होने वाली आय पर स्रोत पर कर की कटौती (टीडीएस) की सीमा सालाना 10 हजार रुपये बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने 2019-20 का बजट लोकसभा में पेश करते हुए कहा कि इससे उन वरिष्ठ लोगों तथा छोटे जमाकर्ताओं को फायदा होगा जो बैंकों एवं डाकघरों की जमाराशि के ब्याज पर निर्भर करते हैं. अभी तक ये जमाकर्ता 10 हजार रुपये प्रति वर्ष तक की ब्याज आय पर कटे कर का रिफंड मांग सकते थे.

Trending news