बांग्लादेश में ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने से हुआ भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1544325

बांग्लादेश में ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने से हुआ भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत

अखबार ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा, 'दो डिब्बे नहर में गिर गए जबकि एक डिब्बा पलट गया. इस दौरान अन्य डिब्बे भी एक तरफ झुक गए'. 

हादसे में 67 अन्य यात्री घायल हुए हैं.

ढाका: उत्तरपूर्वी बांग्लादेश में एक सवारी गाड़ी के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने से कम से कम पांच लोगों के मारे जाने और 67 लोगों के घायल होने की खबर है.

ढाका ट्रिब्यून में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक हादसा रविवार रात हुआ जब सिलहट से ढाका जा रही उपबन एक्सप्रेस मौलवीबाजार के कुलौरा उपजिले में ब्रहमाचल में एक पुलिया के टूट जाने के कारण पटरी से उतर गई. 

अखबार ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा, 'दो डिब्बे नहर में गिर गए जबकि एक डिब्बा पलट गया. इस दौरान अन्य डिब्बे भी एक तरफ झुक गए'. 

खबर में कहा गया कि इस दुर्घटना के बाद सिलहट का देश के बाकी हिस्से से रेल संपर्क टूट गया है. खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया, ‘‘मारे गए लोगों में दो महिलाएं हैं और तीन पुरुष'.

उन्होंने कहा, 'हादसे में 67 अन्य यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 20 की हालत गंभीर है जिनका सिलहट के एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.' दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर राहत दल की 11 इकाइयां और पुलिस बल तैनात हैं.

Trending news