इंडोनेशिया में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3 मापी गई
यूनाईटेड स्टेट जिओलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस खबर की पुष्टि की है. यूएसजीएस ने भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 बताई है.
Trending Photos

नई दिल्लीः इंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किये गए. हालांकि इंडोनेशियन जिओफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक इस भूंकप से सुनामी की कोई संभावना नहीं जताई गई है. समाचार एजेंसी एएआई ने रॉयटर्स के हवाले से बताया है कि इंडोनेशियन जिओफिजिक्स एजेंसी मुताबिक, 'इंडोनेशियी से दूर बांदा सागर में 7.2 तीव्रता के भूकंप से सुनामी की कोई संभावना नहीं है' विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Reuters: No tsunami potential from 7.2 magnitude quake in Banda Sea, off Indonesia - Indonesian geophysics agency
— ANI (@ANI) June 24, 2019
यूनाईटेड स्टेट जिओलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि यूएसजीएस ने भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 बताई है.
More Stories