अमेरिका में ट्रक और यात्री वाहन में टक्कर, 7 की मौत
topStories1hindi485593

अमेरिका में ट्रक और यात्री वाहन में टक्कर, 7 की मौत

गुरुवार को अमेरिका फ्लोरिडा हाईवे रोड में सामान से लदे ट्रक और दो यात्री वाहनों के बीच टक्कर हुई

अमेरिका में ट्रक और यात्री वाहन में टक्कर, 7 की मौत

फोर्ट लाउडरडेलः अमेरिका में फ्लोरिडा हाईवे पर गुरुवार को सामान से लदे ट्रक और दो यात्री वाहनों के बीच टक्कर हो गई. वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी की पूरी सड़क में डीजल फैल गया और आग लग गई. सड़क में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल में पहुंचे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. 'गैनेसविले सन' की खबर के मुताबिक इस सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहनों की इस टक्कर में इनमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.


लाइव टीवी

Trending news