Apollo 11 Mission: 53 साल पहले चंद्रमा पर नहीं पड़े थे इंसानी कदम! अब हुआ ये खुलासा
topStories1hindi1266567

Apollo 11 Mission: 53 साल पहले चंद्रमा पर नहीं पड़े थे इंसानी कदम! अब हुआ ये खुलासा

Apollo 11 space Mission:  आज यानी कि 20 जुलाई को पहली बार इंसान चंद्रमा की धरती पर उतरा था. आज अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन की 53वीं वर्षगांठ है. हालांकि, कुछ साल पहले यह अफवाह उठी थी कि अपोलो मिशन झूठ और छलावा था. अब इसको लेकर कुछ रोचक जानकारी सामने आई है. 

Apollo 11 Mission: 53 साल पहले चंद्रमा पर नहीं पड़े थे इंसानी कदम! अब हुआ ये खुलासा

Apollo 11 space Mission Anniversary: 20 जुलाई का दिन मानव जाति के लिए छोटा सा लेकिन दूरगामी कदम था. आज से 53 साल पहले इंसान ने विशाल छलांग लगाते हुए चंद्रमा की धरती तक पहुंच बनाई थी. नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति बने थे. इसे दुनिया की अब तक की सबसे प्रतिष्ठित अंतरिक्ष यात्रा मिशन माना जाता है. हालांकि, इस मिशन को लेकर कुछ साल बाद ही अफवाहें फैलने लगी थी. यह साबित करने की कोशिश की गई थी कि मिशन एक धोखा था, अमेरिका को सोवियत संघ के खिलाफ अंतरिक्ष की दौड़ में जीत दिखाने के लिए एक सेट-अप था.


लाइव टीवी

Trending news