ब्राजील के बार में गोलीबारी से 11 लोगों की मौत, मास्क पहनकर आए थे हमलावर
Advertisement
trendingNow1528285

ब्राजील के बार में गोलीबारी से 11 लोगों की मौत, मास्क पहनकर आए थे हमलावर

जी1 ने बताया कि गोलीबारी में छह महिलाओं और पांच पुरूषों की मौत हुई है. उसने बताया कि सात लोग एक मोटसाइकिल और तीन कारों में सवार होकर आए और उन्होंने गोलीबारी की . वे हमले के बाद घटनास्थल से भाग गए.

फोटो साभार : Reuters

रियो डी जेनेरियो: उत्तरी ब्राजील के एक बार में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. उत्तरी पारा राज्य के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि गोलीबारी बेलेम शहर में हुई.

गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहीं...
गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. हमलावर गोलीबारी करने के बाद भाग गए, लेकिन समाचार वेबसाइट जी1 ने पुलिस के हवाले से बताया कि एक हमलावर घायल हो गया और वह पुलिस हिरासत में है.

6 महिलाओं और 5 पुरुषों की मौत
जी1 ने बताया कि गोलीबारी में छह महिलाओं और पांच पुरूषों की मौत हुई है. उसने बताया कि सात लोग एक मोटसाइकिल और तीन कारों में सवार होकर आए और उन्होंने गोलीबारी की . वे हमले के बाद घटनास्थल से भाग गए.

Trending news