Baltimore Bridge Accident: जहाज पर सवार 8 भारतीय स्वदेश रवाना, 13 को वापसी के लिए करना होगा इंतजार
Advertisement
trendingNow12303348

Baltimore Bridge Accident: जहाज पर सवार 8 भारतीय स्वदेश रवाना, 13 को वापसी के लिए करना होगा इंतजार

Baltimore Accident: इसी साल 26 मार्च को मालवाहक पोत ‘डाली’ बाल्टीमोर पुल से टकरा गया था जिससे 2.6 किलोमीटर लंबा चार लेन का यह पुल ढह गया था. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. 

Baltimore Bridge Accident: जहाज पर सवार 8 भारतीय स्वदेश रवाना, 13 को वापसी के लिए करना होगा इंतजार

US News: दुर्घटनाग्रस्त हुए मालवाहक पोत ‘डाली’ के भारतीय चालक दल के आठ सदस्य तीन महीने बाद शुक्रवार को स्वदेश रवाना हुए. बात दें यह जहाज अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत में मार्च में बाल्टीमोर में पुल से टकराकर

‘बाल्टीमोर मैरीटाइम एक्सचेंज’ के अनुसार 21 सदस्यीय चालक दल में से चार अब भी मालवाहक पोत ‘एमवी डाली’ पर ही हैं जो कि शुक्रवार शाम वर्जीनिया के नॉरफॉक के लिए रवाना होगा.

सरकारी आवास में शिफ्ट हुए चालक दल के सदस्य
चालक दल के शेष सदस्यों को बाल्टीमोर के एक सरकारी आवास में ले जाया गया है और जांच पूरी होने तक वे सभी वहीं रहेंगे.

पोत सवार चालक दल के 20 सदस्य भारतीय नागरिक थे. इस दुर्घटना में छह श्रमिकों की मौत हो गई थी. इस मालवाहक पोत की मरम्मत नॉरफॉक में की जाएगी.

बाकी 13 भारतीय अमेरिकी में ही रहेंगे
जज की मंजूरी के बाद एक रसोइए, एक फिटर और नाविक सहित भारतीय चालक दल के आठ सदस्यों को स्वदेश रवाना कर दिया गया है. इनमें से कोई भी अधिकारी स्तर का नहीं है. अन्य 13 लोग जांच पूरी होने तक अमेरिका में ही रहेंगे.

‘बाल्टीमोर इंटरनेशनल सीफेयरर्स सेंटर’ के निदेशक जोशुआ मेसिक ने ‘सीएनएन’ को बताया, ‘वे (चालक दल) इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं और तनाव में हैं कि आगे क्या होगा. उन्हें नहीं पता कि वे अपने परिवार से कब मिल पाएंगे या उनके साथ यहां किस तरह का व्यवहार किया जाएगा.’’

किसी सदस्य पर आरोप तय नहीं हुए
इस दुर्घटना के संबंध में चालक दल के किसी भी सदस्य पर आरोप तय नहीं किए गए हैं. संघीय जांच ब्यूरो और अन्य एजेंसियां ​इस मामले की जांच कर रही हैं.

इसी साल 26 मार्च को मालवाहक पोत ‘डाली’ बाल्टीमोर पुल से टकरा गया था जिससे 2.6 किलोमीटर लंबा चार लेन का यह पुल ढह गया था. ‘ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड’ का यह जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था.

Photo courtesy: Reuters

Trending news