ट्रम्प-किम की वार्ता से पहले उत्तर कोरिया के राजदूत हनोई के लिए रवाना : योन्हाप
Advertisement
trendingNow1500131

ट्रम्प-किम की वार्ता से पहले उत्तर कोरिया के राजदूत हनोई के लिए रवाना : योन्हाप

किम ह्योक चोल चीनी राजधानी में लगभग 10 बजे पहुंचे और बाद में उनके एक विमान में सवार होकर हनोई के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

(फाइल फोटो)

सियोलः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली दूसरी शिखर वार्ता से पहले उत्तर कोरिया के विशेष प्रतिनिधि अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ मुलाकात करने के लिए वियतनाम रवाना हो गए. मंगलवार को वह बीजिंग पहुंचे, जहां से वह हनोई जाएंगे. दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप ने यह जानकारी दी. किम ह्योक चोल चीनी राजधानी में लगभग 10 बजे पहुंचे और बाद में उनके एक विमान में सवार होकर हनोई के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने किम जोंग उन से दूसरी बातचीत के लिए वियतनाम को ही क्‍यों चुना? ये हैं खास वजहें...

आगामी 27-28 फरवरी को होने वाली शिखर वार्ता से पहले अमेरिकी टीम के साथ प्रोटोकॉल और सुरक्षा मामलों पर चर्चा के लिए किम जोंग उन के स्टाफ के प्रमुख किम चांग सोन के हनोई पहुंचने के तीन दिन बाद किम चोल अपनी यात्रा पर निकले हैं. किम ह्योक चोल और उनके अमेरिकी समकक्ष स्टीफन बीगन ने इस महीने की शुरुआत में प्योंगयांग में बैठक की थी.

 

 

 

 

Trending news