Brexit: समझौते को लेकर थेरेसा मे की करारी हार, डेविड कैमरन की तरह जा सकती है कुर्सी
topStories1hindi489402

Brexit: समझौते को लेकर थेरेसा मे की करारी हार, डेविड कैमरन की तरह जा सकती है कुर्सी

मे के समझौते को ‘हाउस ऑफ कामन्स’ में 432 के मुकाबले 202 मतों से हार का सामना करना पड़ा. यह आधुनिक इतिहास में किसी भी ब्रितानी प्रधानमंत्री की सबसे करारी हार है. 

Brexit: समझौते को लेकर थेरेसा मे की करारी हार, डेविड कैमरन की तरह जा सकती है कुर्सी

लंदन : ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट डील को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है. ब्रेक्जिट डील के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की योजना है. इसके साथ ही देश के ईयू से बाहर जाने का मार्ग और जटिल हो गया है और मे की सरकार के खिलाफ अविश्वास पत्र लाने की घोषणा हो गई है. मे के समझौते को ‘हाउस ऑफ कामन्स’ में 432 के मुकाबले 202 मतों से हार का सामना करना पड़ा. यह आधुनिक इतिहास में किसी भी ब्रितानी प्रधानमंत्री की सबसे करारी हार है. 


लाइव टीवी

Trending news