Racism in US: अमेरिका के पापों की पोल खोलने वाली रिपोर्ट! नस्लभेद और गैर बराबरी में अव्वल है देश
topStories1hindi1188933

Racism in US: अमेरिका के पापों की पोल खोलने वाली रिपोर्ट! नस्लभेद और गैर बराबरी में अव्वल है देश

Racism in US: रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका दुनियाभर को भेदभाव ना करने की सलाह देता है लेकिन वहां के मीडिया संस्थानों से लेकर शिक्षण संस्थानों में पढ़े-लिखे होने के बावजूद अश्वेतों की भागीदारी ना के बराबर है और इन जगहों पर सिर्फ उन्हीं अश्वेतों को नौकरी मिलती है जो श्वेतों के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं. 

Racism in US: अमेरिका के पापों की पोल खोलने वाली रिपोर्ट! नस्लभेद और गैर बराबरी में अव्वल है देश

Racism in US: पूरी दुनिया को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने वाले, मानवाधिकार के हनन के नाम पर दुनिया के कई देशों पर प्रतिबंध और हमला तक करने वाले अमेरिका को आईना दिखाया गया है. मानवधिकारों के लिए काम करने वाली भारतीय संस्था Centre for Democracy, Pluralism and Human Rights (CDPHR) ने अमेरिका में मानवाधिकार हनन पर एक विस्तृत  रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट ने अमेरिका के उन तमाम दावों की पोल खोल दी है जिनकी बुनियाद पर वह खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बताता है. 


लाइव टीवी

Trending news