BRICS समिट में शी जिनपिंग के बॉडीगार्ड को दबोचा, बंद किया दरवाजा वायरल हो गया वीडियो
Advertisement
trendingNow11838720

BRICS समिट में शी जिनपिंग के बॉडीगार्ड को दबोचा, बंद किया दरवाजा वायरल हो गया वीडियो

BRICS Summit: अफ्रीका में जारी ब्रिक्स समिट के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को बेहद असहज कर देने वाला मामला सामने आया है. इंटरनेशनल इवेंट की कवरेज लिए मल्टी कैम सेटअप लगा था इसलिए ये घटना कैमरे में कैद हो गई. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

BRICS समिट में शी जिनपिंग के बॉडीगार्ड को दबोचा, बंद किया दरवाजा वायरल हो गया वीडियो

BRICS Summit Xi Jinping Viral Video: दक्षिण अफ्रीका में 15वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन की एक इवेंट के दौरान चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) के बॉडीगार्ड को वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी खींचकर रेड कार्पेट पर जाने से रोक देते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं. इस स्थिति से शी जिनपिंग भी असहज हो जाते हैं और बार-बार पलटकर देखते हैं कि उनके पीछे क्‍या हुआ? दरअसल जिनपिंग जब एक इनॉगरल सेशन में पहुंचे तो वहां मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ ने उनके साथ किसी चीनी अफसर को नहीं जाने दिया. जिनपिंग पलटकर अपने स्टाफ को खोजते रहे, लेकिन कोई नहीं दिखा.

परेशान हो गए शी जिनपिंग

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 44 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शी जिनपिंग ब्रिक्स सम्मेलन के लिए बिछाए गए रेड कार्पेट पर जा रहे हैं. उनके पीछे उनका सुरक्षाकर्मी है जिसे रोक दिया जाता है. चीन के प्रीमियर अचानक सामने आए इस घटनाक्रम की वजह से कुछ भ्रम की स्थिति में नजर आते हैं. वह कई बार रुक-रुक कर पीछे देखते हैं कि आखिर चल क्या रहा है. इस बीच दरवाजे को हिलते देखा जा सकता है, जिससे पता चला है कि बाहर धक्का-मुक्का चल रही है.

आप भी देखिए वायरल वीडियो

संभले आगे बढ़े फिर ये बोले

तो देखा आपने कैसे इस पूरे एपिसोड में चीनी राष्‍ट्रपति की बॉडी लैंग्‍वेज एकदम से बदल जाती है, वो ठहर जाते हैं, फिर संभलकर आगे बढ़ते हैं. इसी बीच दरवाजा हिलता हुआ दिखाई देता है. फ्रंट कैमरे की फुटेज देखकर लगता है कि बाहर मानो किसी तरह की अफरा-तफरी मच गई हो. हालांकि इसके बाद शी जिनपिंग ने ब्रिक्‍स की इस इवेंट को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्‍होंने कहा, 'हमें विभाजनकारी नीतियों से दूर रहना चाहिए. ब्रिक्‍स देशों को एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े होना चाहिए. शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाना चाहिए.

Trending news