पहले फतह किया माउंट एवरेस्ट फिर जिंदगी ने कह दिया अलविदा
Advertisement
trendingNow1531888

पहले फतह किया माउंट एवरेस्ट फिर जिंदगी ने कह दिया अलविदा

 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई.

क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था. (फाइल फोटो)

डेनवरः पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के अपने सपने को साकार करने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी.

मार्क ने बताया कि 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मार्क ने बताया कि क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था.

मार्क ने एक बयान में कहा कि उसके भाई ने पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी से अपने जीवन का आखिरी सूर्योदय देखा. उसी समय वह हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूकर ‘7 समिट क्लब’ में भी शामिल हो गया.

(इनपुट भाषा)

 

Trending news