नेपाल के पूर्व युवराज को तीसरी बार दिल का पड़ा दौरा, अस्पताल में भर्ती
topStories1hindi493461

नेपाल के पूर्व युवराज को तीसरी बार दिल का पड़ा दौरा, अस्पताल में भर्ती

 नेपाल के पूर्व युवराज पारस शाह को सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

नेपाल के पूर्व युवराज को तीसरी बार दिल का पड़ा दौरा, अस्पताल में भर्ती

काठमांडू:  नेपाल के पूर्व युवराज पारस शाह को सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाह (47) को काठमांडू के थापथली में नॉरविक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डॉ. यादव भट्ट के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.


लाइव टीवी

Trending news