मिस्र ने मुर्सी की मौत को लेकर एर्दोआन के दावे को बताया ‘गैर जिम्मेदाराना’
Advertisement
trendingNow1542615

मिस्र ने मुर्सी की मौत को लेकर एर्दोआन के दावे को बताया ‘गैर जिम्मेदाराना’

एर्दोआन ने यह टिप्पणी गुरूवार को विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत में की. इससे एक दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि मुर्सी की मौत कुदरती ढंग से नहीं हुई थी बल्कि उनका क़त्ल किया गया है. 

मिस्र ने मुर्सी की मौत को लेकर एर्दोआन के दावे को बताया ‘गैर जिम्मेदाराना’

इस्ताबुंल: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि उनका देश इस बात के प्रति दृड़प्रतिज्ञ है कि मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की मौत को लेकर चल रहे ‘‘नाटक’’ को भुलाया नहीं जाए. 

एर्दोआन ने यह टिप्पणी गुरूवार को विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत में की. इससे एक दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि मुर्सी की मौत कुदरती ढंग से नहीं हुई थी बल्कि उनका क़त्ल किया गया है. 

उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर वह इस बात की इजाजत नहीं देंगे कि जमाल खशोगी की हत्या को भुला दिया जाए. एर्दोआन का इशारा उस सऊदी पत्रकार की तरफ था जिन्हें अक्ट्रबर में इस्ताबुंल में बने सऊदी दूतावास परिसर में मार दिया गया था. 

गौरतलब है कि तुर्क नेता मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सीसी के कठोर आलोचक हैं. 

उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि संयुक्त राष्ट्र ‘मुर्सी की संदिग्ध हत्या’’ के मामले को उठायेगा. 

Trending news