जापान में एक अप्रैल को होगी राजशाही के नए दौर की घोषणा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को कहा कि 2019 जापान के लिए बहुत अहम समय होगा. उन्होंने एक बार फिर सम्राट अकीहितो के राजगद्दी छोड़ने की बात का जिक्र किया.
Trending Photos
)
टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री ने नववर्ष पर संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि नये सम्राट के शासन की घोषणा एक अप्रैल को होगी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को कहा कि 2019 जापान के लिए बहुत अहम समय होगा. उन्होंने एक बार फिर सम्राट अकीहितो के राजगद्दी छोड़ने की बात का जिक्र किया.