प्रदूषण ने मचाया हाहाकार, 7 दिनों में 17 लोगों की मौत; हजारों अस्पताल में भर्ती
अंतर्राष्ट्रीय निगरानी संगठन एयर विजुअल की मानें तो इस देश में पिछले एक महीने में हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है.
Trending Photos
)
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रदूषण के स्तर में हुई वृद्धि के चलते पिछले एक सप्ताह में श्वसन संक्रमण और संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक हेल्थ ने इस बात की जानकारी दी. टोलो न्यूज के अनुसार, मंत्रालय ने सोमवार को एंटी-पॉल्यूशन कैंपेन (प्रदूषण विरोधी अभियान) की शुरुआत करते हुए कहा कि आम सर्दी और फेफड़ों की समस्याओं सहित श्वसन संक्रमण की स्थिति के चलते पिछले हफ्ते करीब 8,800 मरीजों ने काबुल के सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराया.