Chai Pani: इस रेस्टोरेंट मालिक को पसंद भेलपूरी, अमेरिकी लोगों को खिलाते पानीपूरी; जीता ये बड़ा खिताब
Advertisement
trendingNow11226194

Chai Pani: इस रेस्टोरेंट मालिक को पसंद भेलपूरी, अमेरिकी लोगों को खिलाते पानीपूरी; जीता ये बड़ा खिताब

Chai Pani became best restaurant in US: पारंपरिक भारतीय भोजन हो या ट्रेंडी डिलीशियस और चटपटा इंडियन स्ट्रीट फूड आपको इसके दीवाने पूरी दुनिया में मिल जाएंगे. कुछ भारतीय मूल के लोगों ने विदेशों में जिस तरह भारतीय स्वाद की लज्जत और खुशबू बिखेरी है उसी कड़ी में इस रेस्टोरेंट को बेस्ट US रेस्टोरेंट का अवार्ड मिला है.

वीडियो ग्रैब: cbc

Meherwan Irani Owner of Chai Pani wins best restaurant award: अमेरिका (US) में भारतीय स्ट्रीट फूड (Indian Street Food) के जायके की लज्जत बिखेर रहे मेहरवान ईरानी (Meherwan Irani) के रेस्टोरेंट चाय पानी (Chai Pani) को बेहतरीन रेस्टोरेंट का खिताब मिला है. इस रेस्टोरेंट को 2022 ‘जेम्स बियर्ड अवार्ड्स’ में अमेरिका का सबसे ‘बेहतरीन रेस्टोरेंट’ (Most outstanding restaurant) घोषित किया गया है. 

दुनिया के कई देशों तक पहुंचाया भारतीय जायका

फूड सेक्टर और फूडी लोगों के सोशल मीडिया पेज हों या यू ट्यूब चैनल सभी को खाने पीने के शौकीन लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो उस समय से भारतीय पकवानों का लजीज स्वाद दुनिया के कोने कोने में फैला रहे हैं जब इंटरनेट नाम की कोई चीज नहीं होती थी. आज उनके रेस्टोरेंट अमेरिका (US) से लेकर यूके (UK) और दुनिया के कई देशों में खुल चुके हैं. इस रेस्टोरेंट ओनर का कहना है कि स्ट्रीट फूड में भारत का सार दिखता है. भारतीय व्यंजनों को उंगलियां चाटने लायक बनाने में बड़ी मेहनत और समय लगता है. इसलिए भारतीय भोजन को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें- British Airways के फर्स्ट क्लास में परोसा जा रहा है ऐसा खाना, तस्वीर देख चकरा गया लोगों का दिमाग

इंटरव्यू में सुनाए अनसुने किस्से

'मनी कंट्रोल' में प्रकाशित एक लरिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के सबसे उत्कृष्ट रेस्टोरेंट का खिताब जीतने वाले मेहरवान सेलिब्रेटी शेफ हैं जिन्हें कई अमेरिकी न्यूज़ चैनल और लाखों फॉलोवर्स वाले यू-ट्यूब चैनल के संचालक भी उन्हें अपने शो में बैठा चुके हैं. इस कामयाबी के बाद अपनी मेहनत की कहानी सुनाने वाले मेहरवान का कहना है कि भारतीय फूड अब तक लोकप्रिय हुए मुट्ठी भर विदेशी व्यंजनों की तुलना में कहीं अधिक विविधता से भरे, दिलचस्प और अप्रत्याशित हैं.

ये भी पढ़ें- Mysterious Cliff: 30 साल में एक बार रहस्‍यमयी चट्टान से निकलता है 'अंडा', चुराकर भागते हैं लोग!

एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा, 'स्ट्रीट फूड की तरह भारत के सार को पकड़ने वाला कोई अन्य फूड नहीं है. इंडियन स्ट्रीट फूड, कलरफुल, वाइब्रेंट, इनोवेटिव, जॉयफुल और निश्चित रूप से स्वादिष्ट होता है. लेकिन मेरा मनपसंद स्ट्रीट फूड भेलपूरी है. भेलपूरी से भरी प्लेट मुझे भारत की खुशबू और वहां की आबोहवा का अहसास कराती है.’

खुद पसंद भेलपुरी अमेरिकियों को खिलाते पानीपूरी

अपने एक अन्य इंटरव्यू में मेहरवान ने कहा कि यूं तो उन्हें भेलपूरी पसंद है लेकिन उनके हाथ की बनाई पानीपूरी का स्वाद अमेरिकी लोगों को इतना भाता है कि करीब पांच हजार भेलपूरी वो हर रोज अपने रेस्टोरेंट में खिलाते हैं. वहीं सारे विदेशी लोग भारत के पानी के बताशों को चटखारे लेकर खाते हैं.

ये भी पढ़ें- Kanpur: 'मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं' कहते हुए कारोबारी ने चलाई 40 गोलियां, यूं टली बड़ी वारदात

चाय ने भी बनाया दीवाना

यूं तो मेहरवान के रेस्टोरेंट में भारतीय रसोई के वो सारे मसाले मिलते हैं जो यहां बनने वाले फूड आइटम्स को स्वादिस्ट बनाते हैं लेकिन उनके यहां मिलने वाली चाय भी गजब की है. उनका कहना है कि वो चाय में अदरक डालना पसंद करते हैं. अपने रेस्टोरेंट की एक और मशहूर डिश ‘स्लॉपी जय’ (Sloppy Jai) के बारे में उन्होंने कहा कि ये डिश उनके रेस्टोरेंट का सार है जो अब सबसे पॉपुलर फूड आइटम बन चुका है.

Trending news