एमक्यूएम नेता ने UN को लिखा पत्र, कहा- पाकिस्तान में लोकतांत्रिक शासन बचा लीजिए
Advertisement
trendingNow1353351

एमक्यूएम नेता ने UN को लिखा पत्र, कहा- पाकिस्तान में लोकतांत्रिक शासन बचा लीजिए

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन का कहना है कि पाकिस्तान की सेना देश में लोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए धार्मिक कट्टरपंथ का इस्तेमाल कर रही है. 

कराची में एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते को बंद करता तहरीक-ए-लाबैक एक समर्थक. (Reuters/25 Nov, 2017)

वॉशिंगटन: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन का कहना है कि पाकिस्तान की सेना देश में लोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए धार्मिक कट्टरपंथ का इस्तेमाल कर रही है. लदंन में रहने वाले हुसैन ने अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजे पत्र में ‘तुरंत कार्रवाई’ और पाकिस्तानी सेना को सियासत में दखलअंदाजी बंद करने के लिए साफ संदेश देने की मांग की है. हुसैन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ ही साथ दुनिया में शांति बहाल करने का सिर्फ यही एक रास्ता है.

  1. अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तानी सेना को रोकने की अपील
  2. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट  के नेता है अल्ताफ हुसैन 
  3. अल्ताफ हुसैन पूरे विश्व में शांति की बात करते है 

’’उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना खासतौर पर खुफिया एजेंसी आईएसआई पाकिस्तान में से एक बार फिर से लोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए मजहबी कट्टरपंथ का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा,‘‘राजधानी इस्लामाबाद को एक बार फिर से धार्मिक कट्टरपंथियों ने बंधक बना लिया है, ऐसा लगता है कि उन्हें पाकिस्तानी सेना से पूरी छूट मिली हुई है.

यह भी पढ़े- पाकिस्तान में और बिगड़े हालात, इस्लामाबाद ने भारत पर फोड़ा अपनी नाकामी का ठीकरा

’’इस्लामाबाद को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्ग को अवरूद्ध करने वाले कट्टरपंथी धार्मिक समूहों पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की कारवाई के बाद राजधानी में संघर्ष भड़क गया था. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने सेना बुलाई. इस संघर्ष में 200 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इन तथाकथित प्रदर्शनों की कवरेज करने से रोक दिया है.

देश में अव्यवस्था फैली दिखती है जो सेना के लिए सत्ता हथियाने और एक बार फिर से लोकतंत्र को पटरी से उतारे के लिए रास्ता तैयार करता है. 

Trending news