लेबनान के इस शहर में मुस्लिमों को नहीं मिलता किराये पर घर, मकान खरीदने पर भी है रोक
Advertisement
trendingNow1545368

लेबनान के इस शहर में मुस्लिमों को नहीं मिलता किराये पर घर, मकान खरीदने पर भी है रोक

पेशे से पत्रकार अव्वाद ने मकान मालिक को फोन कर कहा कि वह घर देखना चाहते हैं लेकिन जवाब सुनकर वह स्तब्ध रह गए. 

शिया मुसलमान जोड़े को यह सुनकर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने नगरपालिका को फोन कर पूछा तो वहां से भी जवाब मिला कि पिछले कई वर्षों से पाबंदी लगी है

बेरूत: लेबनान के एक शहर हदात में मुसलमानों को किराये पर घर लेने या खरीदने की अनुमति नहीं है. हदात शहर में अधिकारियों ने कुछ साल पहले आदेश जारी किया था कि केवल ईसाइयों को ही किराये पर लेने या घर खरीदने की अनुमति होगी. 

मोहम्मद अव्वाद और उनकी मंगेतर ने किराये पर मकान लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से संपर्क किया. पेशे से पत्रकार अव्वाद ने मकान मालिक को फोन कर कहा कि वह घर देखना चाहते हैं लेकिन जवाब सुनकर वह स्तब्ध रह गए. उन्हें बताया गया कि मुसलमानों को इस शहर में रहने की इजाजत नहीं है.

शिया मुसलमान जोड़े को यह सुनकर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने नगरपालिका को फोन कर पूछा तो वहां से भी जवाब मिला कि पिछले कई वर्षों से पाबंदी लगी है. लेबनान में धर्म के आधार पर विभाजन कितना गहरा है हदात इसका स्पष्ट उदाहरण है. डेढ़ दशक तक चले गृह युद्ध में एक लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे.

Trending news