ऑस्ट्रेलिया में नये साल के जश्न के दौरान हुई चूक, 2019 की जगह लिखा 2018
यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्विटर पर एक व्यक्ति ने इसका उपहास करते हुए लिखा, ‘सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं.'
Trending Photos
)
सिडनी: सिडनी में नववर्ष के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई लेकिन एक चूक ने दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ा दी। सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे. इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था ‘‘नव वर्ष मुबारक 2018’’