नेपाल में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत, 16 घायल
Advertisement
trendingNow1610257

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत, 16 घायल

यह बस मशहूर धार्मिक और पर्यटन स्थल दोखला के कालीन चौक से काठमांडू जा रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

काठमांडू: नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में रविवार को हुई एक बस दुर्घटना (Bus Accident) में कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है. जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक के प्रवक्ता गणेश खनाल ने के मुताबिक 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक, सुनकोसी ग्रामीण नगरपालिका के पास स्थित सड़क के पास बस कुछ सौ मीटर नीचे एक दूसरे सड़क पर पलट गई. यह बस मशहूर धार्मिक और पर्यटन स्थल दोखला के कालीन चौक से काठमांडू जा रही थी.

खनाल ने कहा, "हमारा अनुमान है कि बस में कम से कम 32 लोग सवार थे. हादसे के बाद बस का चालक वहां से भाग निकला, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल है." पुलिस ने कहा कि वे दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं.

आपको बता दें कि भीड़ से खचाखच भरे हुए वाहन, खराब सड़कें, सार्वजनिक वाहनों की बेहाल स्थिति के चलते हालिया वर्षों में नेपाल में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रही हैं.

ये भी देखें

 

Trending news