ईरान तनावों को लेकर बातचीत के लिए सऊदी अरब ने कतर को किया आमंत्रित
trendingNow1531578

ईरान तनावों को लेकर बातचीत के लिए सऊदी अरब ने कतर को किया आमंत्रित

खाड़ी में हुए कई हमलों के बाद रियाद ने दो बैठकें बुलाई. एक अरब लीग सदस्यों की और दूसरा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की है.

ईरान तनावों को लेकर बातचीत के लिए सऊदी अरब ने कतर को किया आमंत्रित

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन क्षेत्रीय वार्ता में भाग लेने के लिए सऊदी अरब ने कतर को आमंत्रित किया है. कतर ने रविवार को यह जानकारी दी.

खाड़ी में हुए कई हमलों के बाद रियाद ने दो बैठकें बुलाई. एक अरब लीग सदस्यों की और दूसरा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की है.

रियाद ने कहा था कि ईरानी आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमन के विद्रोहियों ने खाड़ी जल क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों में कई टैंकरों को निशाना बनाया था और समन्वित ड्रोन हमलों से सऊदी अरब के कच्चे तेल ले जाने वाले एक पाइप पर हमला किया था.

किंग सलमान ने 30 मई को खाड़ी के नेताओं और अरब लीग के सदस्यों को मक्का आमंत्रित किया था. हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया था कि कतर को भी अरब देशों के साथ विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है या नहीं.

Trending news